दाऊद इब्राहिम माफिया सरगना, डी कंपनी प्रमुख , अंडरवर्ल्ड डॉन, 1993 मास्टर माइंड और भी कई नामों से जाना जाता है। दाऊद इब्राहिम एक भारतीय पाकिस्तानी है।जिसे भारत सरकार द्वारा आतंकवादी घोषित किया गया है। दाऊद भारतीय ऐजेंसियों के टॉप मोस्ट वांटेड लिस्ट में सबसे उपर है। बताया जाता है कि दाऊद 1993 बम धमाकों का मास्टरमाइंड है जिसमें 257 लोगों की मौत हुई और 700 से अधिक घायल हुए, दाऊद का नाम FBI की वांटेड लिस्ट मैं भी सामिल है। बीते शुक्रवार को बताया जा रहा है कि दाऊद को पाकिस्तान के कराची के अस्पताल में जहर दे दिया गया।
कौन है दाऊद इब्राहिम/who is Daud Ibrahim?
Daud Ibrahim का जन्म 27 दिसम्बर 1955 में मुंबई के खेड़ा में हुआ था। Daud भारत के एक साधारण से परिवार से ताल्लुक रखने वाला व्यक्ती है। Daud ने अपना बचपन बेहद गरीबी में बिताया। Daud Ibrahim ने अपने शुरुआती दिनों से ही आपराधिक जगत में रुचि दिखाई और वो जल्द ही एक प्रमुख अपराधी सरगना के रूप में उभराl Daud Ibrahim का नाम D कंपनी प्रमुख, 1993 बम धमाकों में मास्टर्स माइंड, मैच फिक्सिंग,ड्रग्स तस्करी, हथियार तस्करी सहित और भी कई अपराधों से जोड़ा जाता है।
क्या Daud Ibharim की पाकिस्तान में हुई मौत?/ Is Daud Ibrahim dead?
बताया जा रहा है कि बीते कई दिनों से दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची के मुमताज हॉस्पिटल में अपनी किडनी की गंभीर बीमारी का इलाज करवा रहा था। वहीं सूत्रों के हवाले से ये भी बताया जा रहा है कि शुक्रवार को किसी बाहरी व्यक्ती के द्वारा दाऊद को जहर दे दिया गया जिसके बाद से दाऊद की मौत की ख़बरें चारो तरफ फेलने लगी। पर अभी तक पाकिस्तान सरकार या पाकिस्तानी अधिकारियों की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है उसका कारण ये भी बताया जा रहा है कि पाकिस्तान सरकार हमेशा से दाऊद के पाकिस्तान में शरण लेने वालीं बात से इंकार करती आयी है तो ना चाहते हुए भी पाकिस्तान सरकार इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं कर सकती।
क्यू पाकिस्तान का इन्टरनेट हुआ बंद
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि बीते कई दिनों से पाकिस्तान के कुछ इलाकों में इन्टरनेट की सेवाएं बंद और कई जगहों पर फ्रीक्वेंसी पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन द्वारा बहुत डाउन करी गयी है। और इस बात को सीधे तौर पर दाऊद इब्राहिम की मौत से जोड़ा जा रहा है, कहा जा रहा है कि पाकिस्तान सरकार दाऊद इब्राहिम की मौत की खबर को बाहर लीक नहीं होने देना चाहती। इसी कारणवश पाकिस्तान में इन्टरनेट की सेवायें अनिश्चित काल तक के लिए बंद कर दी गयी है।