नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है The Factual Fuse के एक और नए लेख में।मैं Chimi आपका स्वागत करता हू हमारी पूरी The Factual Fuse की टीम की ओर से ।
आज Ram Janam Bhumi पर राम लला के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न पूरी दुनिया मैं बहत धूम धाम से मनाया जाँ रहा है, पर आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें Ram Janam bhumi के पीछे की कहानी नहीं पता है।तो प्रभु श्री राम के मंदिर से जुड़ी बातें बताने से पहले एक बार हर राम भक्त को उसके पीछे की सारी History जानना जरूरी है कि किस प्रकार और कितनी मेहनत, मुश्किलों का सामना करने के बाद अब जाँ कर राम लला के आगमन की तैयारी आज हो पायी है।
Table of Contents
Ram Janam Bhumi की History
- हम आपको बता दें कि इन्टरनेट पर available विभिन्न sources के अनुसार आज जिस स्थान पर प्रभु श्री राम जी के मन्दिर का निर्माण किया जा रहा है वहा Babur के जनरल Mir Baqi द्वारा 1528 मे एक मस्जिद, Babri मस्जिद का निर्माण करा गया था।
- सन 1885 में Ram Janam bhumi में Mahant Raghubir Das जी द्वारा Faizabad कोर्ट में मस्जिद के चबूतरे पर मंदिर बनाने की अपील दाखिल की गयी।
- सन 1949 में 22 December की रात को Babri मस्जिद में प्रभु श्री राम और माता सीता की मूर्ति मिली। मूर्ति मिलने के बाद सरकार द्वारा स्थान को विवादित घोषित करते हुए मस्जिद के दरवाजे पर ताला लगवा दिया।
- सन 1950 Gopal Simla Viharad और Paramhansa Ramachandra Das ने कोर्ट से विवादित स्थान पर पूजा करने की अपील की और कोर्ट द्वारा पूजा करने की permission ले ली।
- सन 1959 में Nirmohi Akhada ने राम जन्म भूमि की विवादित जमीन पर अधिकार व्यक्त करते हुए कोर्ट ने अर्जी दाखिल करी।
- सन 1961 में Sunni Wafk Board द्वारा भी राम जन्म भूमि की विवादित जमीन पर अधिकार व्यक्त करते हुए कोर्ट में अपनी अर्जी दाखिल करी।
- सन 1984 में Vishv Hindu Parishad द्वारा BJP leader LK Advani जी के नेतृत्व में Ram Janambhumi Movement शुरू किया गया।
- सन 1992 में 6 December को हिन्दू कर सेवकों द्वारा Babri मस्जिद को गिरा दिया गया जिसके कारण देशभर में जगह जगह पर दंगे शुरू हो गए।
- सन 2003 में Archeological Survey of India ने विवादित स्थान पर खुदाई शुरू करी और अपनी रिपोर्ट में बताया कि उन्हें वहा 10 वी शताब्दी का एक हिन्दू मंदिर का ढांचा प्राप्त हुआ।
- सन 2010 में Allahabad हाई कोर्ट ने अयोध्या की विवादित जमीन को 3 बराबर बराबर हिस्सों में Sunni Wakf Board, Nirmohi Akhara और Ram Lalla Viraj man को बांटने का अपना फैसला सुनाया। जिससे तीनों पक्ष खुश नहीं हुए।
- सन 2011 से 2018 के बीच राम जन्म भूमि विवाद को लेकर कुछ समय बाद फिरसे Supreme Court में Allahabad Hight Court के फैसले से नाखुश संघठनो ने अपनी अपनी अपील दाखिल करी ।
- और सन 2019 में दिल्ली Supreme Court ने हिन्दू संगठनों के पक्ष में फैसला सुनते हुए Ram Janam bhumi Nyas Trust को Ram Mandir के निर्माण का कार्य भार सौप दिया ।जिनके द्वारा Ram Janam Bhumi पर Ram लला के स्वागत के लिए आज 2024 में एक भव्य मंदिर बना कर तैयार किया गया है। जिसकी प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी 2024 को मनाया जाएगा जिसमें देश दुनिया के विभिन्न प्रतिनिधियों को बुलाया गया है।
इसी तरह के और भी इंट्रेस्टिंग articles पड़ने के लिए The Factual Fuse की website को daily visit करे और अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करना ना भूले। और आगे और Ram Janam bhumi से संबंधित जानकारी के लिए हमरे नए article को जरूर अध्ययन करे. नमस्कार धन्यवाद….