नमस्कार दोस्त आपका स्वागत है The Factual Fuse के एक और नए article में। मैं Chimi आपका स्वागत करता हू हमारी पूरी The Factual Fuse की टीम की ओर से । दोस्तों अखिर कार 4 महीनों बाद हम सब के सब्र का अंत हो ही गया जब Laapataa Ladies के makers द्वारा T series और Jio cinema के official handles से Laapataa Ladies movie के दूसरे trailer को पूरे 4 महीनों के इंतजार के बाद अखिर कार release कर दिया गया।
इस मूवी का teaser आज से 4 महीनों पहले रिलीज किया गया था जिसके बाद से ही मूवी की unique story, talented star cast और direction की चारों तरफ वाह-वाही होने लगी। और लोग बेसब्री से मूवी के रिलीज Date का wait करने लगे जो कि मूवी के makers द्वारा पहले 5 January 2024 बतायी गयी थी पर किन्ही कारणों से तब ये रिलीज हो नहीं पायी जिसके कारण मूवी के fans को काफी धक्का लगा।
बीते दिन Movie के makers द्वारा movie का trailer release किया गया जिसने फिरसे fans की Laapataa Ladies को लेकर craving बड़ा दी है। जो की 1 march 2024 से आपको अपने नजदीकी cinema theaters में देखने को मिलेगी। ये मूवी Aamir Khan Productions की मूवी होने वाली है जिसको Jio Studios ने Presents किया है।
Table of Contents
Laapataa Ladies का प्लॉट
Trailer के according ये movie early 2000’s के theme पर based मूवी लग रही है जिस समय शादी शुदा लेडिज को अपना चेहरा अपने पति और घर वालो के अलावा किसी और को दिखाना allow नहीं होता था। इस मूवी में आपको comedy, suspense, innocence और भी ना जाने क्या क्या देखने को मिलेगा। Trailer के according ये मूवी हमारे देश के किसी दूर दराज गाव की होने वालीं है, Deepak कुमार जिसका रहने वाला है।
Movie की story
Movie के trailer को देखने के बाद एक बात तो साफ हो जाती है कि मूवी के Writer ने बड़ी ही रोचक तरह से मूवी की स्टोरी को लिखा है। इस मूवी में Deepak Kumar अपने नयी नवेली दुल्हन Phool के साथ शादी करके उसको विदा करवा कर घर ला ही रहे होते हैं कि उनको पता लगता है कि जिस लड़की को वो अपने साथ घर लेकर आए हैं वो तो उनकी पत्नी है ही नहीं।
वो तो Pushpa Rani को अपने साथ घर ले आए हैं जो कि जिस ट्रेन में दीपक अपनी पत्नी के साथ travel कर रहे थे उसी ट्रेन में अपने पति के साथ travel कर रहीं थीं। फिर दीपक अपनी फरियादी लेकर थाने में पहुचते है जहा से फिर उनकी असली पत्नी की खोजबीन शुरू होती है। इसी सब के साथ आपको इस मूवी में भरपूर कॉमेडी, suspense देखने को मिलेगा ।
Movie की Star cast
मूवी में आपको Nitanshi Goel, Pratibha Ranta, Sparsh Shrivastava, Ravi Kishan and Chhaya Kadam जेसे दिग्गज कलाकार देखने को मिलेगे। जिनको अपने Jamtara, Bihar diaries etc जेसी famous webseries में अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए देखा ही होगा।
Movie के Director, Writer and Producer
इस धमाकेदार movie को Kiran राव जी द्वारा Direct किया गया है जबकि मूवी की Original स्टोरी Biplab Goswami जी द्वारा लिखित है और Aamir Khan, Kiran Rao & Jyoti Deshpande द्वारा movie को Produce किया गया है।
इसी तरह के और भी इंट्रेस्ट आर्टिकल पड़ने के लिए The Factual Fuse की वेबसाइट को daily visit करे और नए और इंट्रेस्टिंग आर्टिकल Daily पढे और अपने दोस्तों और परिवार के साथ share करना ना भूले ।
अगर आपको हमारे article से रिलेटेड को question या सुझाव हो तो कमेन्ट करके हमे जरूर बताए ।नमस्कार धन्यवाद…