Ram Mandir Ayodhya : आइए जानते हैं क्या है वो 6 उपहार जो Ram Mandir को दिए गए है.

नमस्कार दोस्त आपका स्वागत है The Factual Fuse के एक और नए लेख में।मैं Chimi आपका स्वागत करता हू हमारी पूरी The Factual Fuse की टीम की ओर से। शुरू करने से पहले सब लोग एक बारा comment section मैं जय श्री राम अवश्य लिखे ।

Ram Mandir जो हमारे रामलला के आगमन की खुशी मैं बनाया गया था, जिसका इंतजार पूरे देश भार के राम भक्त कर रहे थे, अब वो सालों का इंतजार बस कुछ घंटों मैं समाप्त होने वाला है,

Jai Shree Ram

जब हमरे सबके प्रिय राम लाला अपने घर मै विराजमान होने वाले हैं। Ram Mandir का भव्य निर्माण पूर्ण हो चुका है, कुछ लोगों ने इस मंदिर के निर्माण मैं आर्थिक रूप से सहयोग किया है तो वहीं कुछ लोगों ने शर्म दान किया हैं।

आइए जानते हैं उन 6 अमूल उपहार जो इस मंदिर को और भव्य बनते हैं।

Ram Mandir के 6 उपहार

1. Mandir के लिए ताला और चाबी – Aligarh के ताला बनाने वाले Prakash Sharma ने 10 फीट ऊँचा , 6.5 फीट चौड़े, 9.5 इंच मोटे, वाला ताला और चाबी बनाया है जोकि दुनिया का सबसे बड़ा ताला चाबी हैं, जिसका वजन कुल 400 किलो है, और यह उन्होंने Ram Mandir ट्रस्ट को उपहार स्वरूप भेट किया है.

2. Ram Mandir ka घंटा – Mandir मैं 2100 किलो का घंटा भी देखने को मिलेगा, जो कि इस मंदिर को और अद्भुत बनाएगा, बतया गया है कि इस घंटे को कुल 2 साल लगे थे बनने मैं, इस घंटे को अष्टधातु से बनाया गया हैं, यह घंटा खुल 6 फीट ऊँचा और चौड़ाई करीब 4-5 फुट है जिससे इस घंटे की आवाज खूब दूर तुक सुनाई देगी, और बताया गया है कि इसकी कीमत कुल 10 लाख रुपये है

3. सबसे बड़ा दिया – राम लाला के आगमन की खुशी मैं पूरा विश्व दिए जलाये गएँ , वहीं Ram Mandir मैं एक अनोखा दिया है जो बहूत ही चर्चा मैं है, Vadodara के रहने वाले Arvind Mangal Bhai Patel जो कि एक किसान उन्होंने यह विशाल दिया बनाया है जो कि कुल 1100 किलो का है, बताया गया है कि इस दीपक को बनाने के लिए करीब 500 किलो मिट्टी और पांच धातु जैसे सोना, चांदी, तांबा, जस्ता और लोहा का ईस्तेमाल से बनाया गया है और इस दीपक की विशेषता यह है कि इसमे कुल 850 लीटर घी डाला जा सकता है और इस दिए कि कीमत कुल 7 crore रूपए है.

4. 44 फीट ऊँचा ध्वज दंड – Ram Mandir मैं एक और अलौकिक वास्तु है जो कि 44 फीट ऊँचा ध्वज दंड है , जो कि Ahmedabad से आया है, जिसका वजन करीब 5.5 टन है, जिसको बनने मैं करीब 9 महीना का समय लगा 5 January को Gujarat के मुख्यमंत्री Bhupendra Bhai Patel ने यह दंड को अयोध्या के लिए रवाना किया.

5. 108 फीट लंबी अगरबत्ती – Vadodara (Gujarat) से आयी यह 108 फीट लंबी अगरबत्ती इतिहास मैं पहली बार देखी गयी है, जो कि बहूत ही सुंदर और विशाल है जिसकी वजन खुल 3600 किलो हैं, जिसको Gujarat से Ayodha सड़क के रास्ते से भेजा गया था, यह अगरबत्ती बनाने के लिए कई चीजों का इस्तेमाल किया गया है और इस अगरबत्ती की कीमत कुल 5 लाख रूपए है और यह भी बताया गया है कि यह अगरबत्ती 1.5-2 महीने तुक लगतार जल सकती हैं .

6. 200 किलों लड्डू – Ram Mandir के लिए Shree Krishna Janambhumi (Mathura) के यहाँ से कुल 200 किलो लड्डू जो कि करीब 1.11 लाख लड्डू होते हैं उसको भेजा गया है , और यह लड्डू को बनाने के लिए कास मेवा, मिश्री और केसर का प्रयोग किया गया हैं.

और ऐसे ही और Ram Mandir से जुड़ी बातें जानने के लिए रोज हमारी website The Factual Fuse को visit करे और अपने सभी दोस्तों और परिवार के साथ भी यह share करे और जाते जाते सभी श्रीं राम के आगमन की खुशी मैं, comment section मैं एक बार जय श्री राम जरूर लिखे. धन्यवाद

Leave a comment