नमस्कार दोस्त आपका स्वागत है The Factual Fuse के एक और नए लेख में, मैं Chimi आपका स्वागत करता हू हमारी पूरी The Factual Fuse की टीम की ओर से । जेसे की आप सभी को पता है,आज 25 दिसम्बर 2023 को पूरे विश्व में Christmas Day सेलिब्रेट किया जाता है वहीं आज के दिन हमारे हिन्दुस्तान में हिन्दू भाई बहनों द्वारा एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस “ तुलसी पूजा दिवस” मनाया जाता है।
Tulsi Pujan Diwas 25 December 2023
आज जहां एक तरफ पूजा विश्व Christmas सेलिब्रेट का रहा है वही दूसरी और 25 दिसम्बर 2023 को हिन्दुस्तान में तुलसी पूजन दिवस मनाया जा रहा है। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार तुलसी का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व बताया जाता है।आज तुलसी पूजन दिवस पर घर में एक नया तुलसी का पौधा लगाने की प्रथा है।
तुलसी जी माता लक्ष्मी जी का रूप है और माता तुलसी विष्णु जी की बहुत बड़ी भगत थी इसी कारण तुलसी माता श्री हरि जी प्रिय बतायी जाती है, और श्री हरि तुलसी के पत्तों के बिना कोई भी भोग ग्रहण नहीं करते। माना जाता है कि तुलसी के पौधे को घर में रखने से सुख समृद्धि और खुसहाली आती है और सुख शांति बनी रही है।
केसे करे तुलसी पूजन
माना जाता है कि तुलसी पूजन दिवस पर सुबह सुबह उठ कर, प्रातः स्नान करके खाली पेट माता तुलसी माता को जल अर्पित करना चाहिए और माता तुलसी को रोली का टीका लगा, उनके आगे देसी घी का दीपक जलाना चाहिए और तुलसी स्तोत्र का पाठ करना चाहिए और तुलसी आरती करके पूजा को संपन्न करना चाहिए।