कौन हैं Rajasthan की पहली महिला Deputy chief Minister/Jaipur ki महारानी (Diya kumari)

कौन हैं Rajasthan की पहली महिला Deputy chief Minister/Jaipur ki महारानी (Diya kumari)

कौन है महारानी दिया कुमारी:

Diya kumari  जयपुरके अंतिम महाराज मानसिंह द्वितीय और महारानी गायत्री देवी की पोती व महाराजा

ब्रिगेडियर भवानी सिंह और महारानी पद्मिनी देवी की संतान हैं। दिया कुमारी ने एक interview में बताया कि, दादी महारानी गायत्री देवी जी को वे आपने जीवन में एक mentor/role model की तरह मानती हैंl

और उन्हीं से उन्हें राजनीति मे आने की प्रेरणा मिलीl

Family/परिवार:

दिया ने नरेंद्र से August 1997 में आपने परिवार और राजपूत महासभा की इच्छा के विरुद्ध जा कर court marriage करी। जिनसे उन्हें 2 बेटे(Padhnabh singh और Lakshay raj singh) और एक बेटी राजकुमारी (Gaurvai kumari ) हैl और बाद में जा कर December 2018 को Diya kumari और Narendra दोनों अलग हो गएl

राजनीतिक करिअर:

वेसे तो राजनीति Diya kumari के खून मे ही थी उपर से पिता और दादी के उनके Role mode होने के कारण उनकी राजनीति में और रूचि बढ़ने लगी। Diya kumari ने 2013 में सवाई माधोपुर के विधानसभा से अपने राजनीतिक carrer की शुरुवात करी। फिर 2019 के लोकसभा चुनावो में कॉंग्रेस के देवकी नंदन काका को 5.51 लाख वोटों से हरा कर राजसमन्द सीट से विजयी हुई। 2023 के विधानसभा चुनावों में पार्टी से विद्याधर नगर का टिकट पाकर कॉंग्रेस के उम्मीदवार सीताराम अग्रवाल को 1.5 लाख वोटों से हरा कर विजयी हुई। 15 December को Rajasthan के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा सहित उप मुख्यमंत्री की शपथ ली।

1 thought on “कौन हैं Rajasthan की पहली महिला Deputy chief Minister/Jaipur ki महारानी (Diya kumari)”

Leave a comment