अब क्या कर दिया नक्सलियों ने /Jharkhand के चक्रधर में एक और नक्सल हमला

Naksal attack in Jharkhand
Jharkhan Naksal

नमस्कार दोस्त आपका स्वागत है The Factual Fuse के एक और नए लेख में, मैं Chimi आपका स्वागत करता हू हमारी पूरी The Factual Fuse की टीम की ओर से। बीते कुछ दिनों से फिरसे झारखंड का नाम सुर्खियों में आ रहा है और कारण कुछ और नहीं, Jharkahnd के नक्सलियों को बताया जा रहा है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले झारखंड के चक्रधर जिले के सोनूवा थाना क्षेत्र के राघोई से एदेलबेडा गाव के बीच फायरिंग की गयी। साथ ही बताया जा रहा है कि नक्सलियों की तरफ से 22 दिसम्बर को भारत बंद का भी ऐलान किया है।

Jharkhand में नक्सलियों द्वारा भारत बंद का आह्वान

सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि दिसम्बर माह के 16 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक Jharkhand में नक्सलिय संघटन भाकपा माओवादी द्वारा झारखंड में प्रतिरोध सप्ताह मनाया गया है। और 22 दिसम्बर को भारत बंद बुलाया गया। ऐसे अवसरों पर नक्सली हमेशा कुछ बड़ा करने की फिराक में रहते हैं इसी कारण पुलिस एवंम सी. आर. पी. एफ द्वारा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बड़ा दी गयी थी।

नक्सलियों ने बम लगा कर रेल्वे लाइन को उड़ाया

Jharkahnd Naksal

जेसे की हमने आपको बताया था कि ऐसे अवसरों पर नक्सली jharkhand हमेसा कुछ बड़ा करके सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश करते हैं सो भाकपा माओवादी नक्सलियों ने बीते गुरुवार रात 11 बजे गोइलकेरा और पोसेता रेल्वे स्टेशनों के बीच बम धमाका कर पटरियों को उड़ा दिया। इस घटना की सूचना सहायक पटरी पर जा रहीं एक मालगाड़ी के गार्ड द्वारा नजदीकी स्टेशन को दी गयी। बम विस्फोट के कारण हावड़ा – मुंबई मुख्य रेलमार्ग बंद हो गया और इसकी वज़ह से इस रूट की सारी ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया।

Jharkhand Naxal Attack

Leave a comment