Ratan Tata’s 86th Birthday : भारत का गौरव, उद्योग जगत के सूरमा

Ratan Tata
Ratan Tata

नमस्कार दोस्त आपका स्वागत है The Factual Fuse के एक और नए लेख में । मैं Chimi आपका स्वागत करता हू हमारी पूरी The Factual Fuse की टीम की ओर से हमारे एक और नए लेख में । मुश्किल ही कोई ऎसा भारतीय होगा जो Ratan Tata जी के नाम से अवगत ना हो। आपको बता दें कि आज ब्रहस्पतिवार 28 दिसम्बर 2023 को हम सब के चहिते उद्योगपति रतन टाटा जी का 86 वा जन्मदिन है।

मेरी और मेरी The Factual Fuse की पूरी टीम की और से रत्न टाटा जी को उनके 86 वे जन्मदिन की ढेर सारी बधाईयाँ। हम भगवान से आपकी लम्बी उम्र की कामना करते हैं और आपसे बहुत ही ज्यादा प्यार भी करते हैं।

Ratan Tata जी की शुरूआती जिंदगी एवंम शिक्षा

रतन टाटा जी का जन्म 28 दिसम्बर 1937 में मुंबई में एक प्रतिष्ठित पारसी परिवार में हुआ था। उन्होंने अपना बचपन बिशप कॉट्टन स्कूल, शिमला और कैथेड्रल एंड जॉन कॉनोन स्कूल, मुंबई में बिताया। आगे की पढ़ाई के लिए वो अमेरिका चले गए, जहां उन्होंने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर और स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की। बाद में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से उन्होंने मैनेजमेंट की पढ़ाई भी पूरी की।

TATA Group में प्रवेश

Ratan Tata

1962 में Ratan Tata जी टाटा ग्रुप में शामिल हुए और धीरे-धीरे उन्होंने अपनी योग्यता साबित करते हुए उद्योग क्षेत्र में नयी बुलंदियां छूने लगे। Ratan Tata जी को कंपनी के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया गया, जहाँ उन्होंने कंपनी के विस्तार में अहम भूमिका निभाई और कंपनी का ना केवल देश में बल्कि विदेशों में भी TATA Group का लोहा मनवाया। 1991 में वे टाटा ग्रुप के चेयरमैन बने और 2012 तक इस पद पर रह कर इस पद की शोभा बढ़ायी। उनके नेतृत्व में टाटा समूह तेजी से आगे बढ़ा और भारत के उद्योग जगत का सबसे बड़ा औद्योगिक घराना बन गया।

रतन टाटा जी की कुछ मुख्य घटनाये :

• 1962 में टाटा ग्रुप में प्रवेश

• 1991 में टाटा ग्रुप का चेयरमैन बनना

• टेटली, कोरस, जगुआर लैंड रोवर के अधिग्रहण

• टाटा नैनो कार का लॉन्च आम आदमी के लिए सस्ती कार बनाने की पहल

• एयर इंडिया को फिर से टाटा समूह में लाना

• 2005 में मुंबई बाढ़ हादसे में पीड़ितों के लिए 250cr का दान

Leave a comment